Big boss 16 में 124वां दिन. ..

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing Big boss 16 में 124वां दिन. ..

दिन की शुरुआत,
124वें दिन की शुरुआत स्टैन और शालीन की बहस से होती है। शालीन, स्टैन, शिव और निमृत चारो साथ बैठकर बात करते हैं। शालीन जो अमीरी-गरीबी वाली बात करते हैं उससे शिव और स्टैन को बुरा लगता है। उसी बातचीत में एमसी स्टैन, श कहते हैं कि शालीन बार-बार पैसों की बात क्यों करते हैं?और बार बार उनके कपड़ों पर सवाल क्यों उठाते हैं? स्टैन ने ये भी कहा कि अगर वह अपनी कहानी बता दें तो वह रो पडेंगें। स्टैन कहते हैं कि शालीन हमेशा उन्हें गलत दिखाने की कोशिश करते रहे हैं।

एमसी स्टैन, फूट फूट कर रोज, शालीन ने उनसे माफी भी मांगी….
स्टैन,ने शालीन से कहा कि उन्होंने खुद जाकर उनसे कहा था कि शिव शो जीतना डिजर्व करता है। फिर स्टैन कहते हैं-तुमने तो मुझसे कहा कि तेरे से ज्यादा वो डिजर्व करता है। मैंने तो ऐसा कभी नहीं कहा ? मुझे रोना यह सोचकर ही आया कि ये इंसान इतना दिल क्यों दुखाता है? इसमें मैंने ऐसा क्या गलत बोल दिया था? मैं तो पहले दिन से ही सोच रहा कि शिव जीते। लेकिन मुझे बीच में क्यों लेकर आना ? मैं तो पहले दिन से कह रहा हूँ कि मेरा भाई शिव ही जीते। ये गेम मत खेलो मेरे साथ। शिव,दोनों स्टैन और शालीन को फिर शांत भी करवाते हैं। स्टैंन ये भी पूछते हैं कि शालीन उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश क्यों करते रहते हैं? क्यों उनके बारे में गलत गलत बातें करते रहते हैं?

प्रियंका और अर्चना का प्लान चौपट, होता है झगड़ा..

अर्चना, शिव और स्टैन को चिढ़ाते हुए खूब नाचती हैं और कहती हैं कि हम तो सांड बनेंगे, टॉस्क में, इसके अलावा निमृत और सुम्बुल मिलकर सारा सामान निकाल लेती हैं, जो अर्चना ने छुपाया था, वही सामान जो वह टॉर्चर टास्क में यूज करने की सोच रही थीं। अर्चना जब ये सब देखती हैं तो वह शालीन और प्रियंका को बताती हैं कि उनका प्लान तो अब चौपट हो गया है। इस बात पर अर्चना और प्रियंका की बहस भी हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को खूब तानें मारती हैं। बाद में प्रियंका, अर्चना को ये सलाह देती हुई दिखती हैं कि मंडली ने सारी चीजें छुपा दी हैं। इसलिए अब टॉर्चर के लिए वह मिर्ची का यूज़ करेंगी। फिर अर्चना भी सिल बट्टे पर साबुन फोडती है और टास्क की तैयारी करती हैं।

अर्चना ने आंख में झोंके मिर्च मसाले..
बिग बॉस दूसरे राउंड के लिए सबको लिविंग एरिया में बुलाते हैं। टास्क स्टार्ट होता है। अर्चना, शिव, और प्रियंका मंडली के सभी लोगों के कपड़े लेकर बाहर आ जाती हैं। पहले अर्चना सबकी आंखों में हल्दी फेंकती हैं। यहाँ तक कि बाल रिमूव करने के लिए वह वैक्सिंग स्ट्रिप का यूज भी करती हैं। अपने दोस्तों पर इस तरह टार्चर देख सुम्बुल भी भड़क जाती हैं। लेकिन अर्चना तो लिमिट पार कर जाती हैं। वह शिव, स्टैन और निमृत पर टॉर्चर के लिए फ्रिज से खाने के पैकेट ले आती हैं। और खाना बर्बाद करती नजर आती हैं। वह किसी को भी आंखें खोलने नहीं देतीं, हल्दी, मिर्च मसाले सब उनकी आंखों में झोंक देती हैं। इससे निमृत की आंखें कुछ ज्यादा जल उठती हैं। फिर वह रो पड़ती हैं और अर्चना चिल्लाती रहती हैं। निमृत की हालत बहुत खराब हो जाती है और वह बहुतबुरी तरह रोती हैं। उधर शालीन स्टैन पर पानी फेंकते हैं कि बाल्टी भी उन्हें लग जाती है।

अर्चना ने नमक भी रगडा़
बिग बॉस टास्क के बीच अर्चना के साथ-साथ कईं बार शालीन व प्रियंका को चेतावनी देते हैं। इसी सबके बीच शालीन और सुम्बुल की घमासान लड़ाई हो जाती है। शालीन, सुम्बुल को ‘बच्चा’ बोल देते हैं तो वह गुस्से में भड़क जाती हैं। टास्क के दौरान शालीन जब, निमृत और शिव की मदद करते हैं तो अर्चना गुस्से में भड़क जाती हैं और बुरी तरह चिल्लाने लगती हैं। फिर वह नमक निकालकर लाती हैं । शिव, निमृत और स्टैन पर नमक रगड़ती हैं। प्रियंका जब पानी फेंकती हैं तो डिब्बा स्टैन के मुंह पर जा लगता है। बिग बॉस तीनों को फटकारते हैं, समझाते हैं।
लाख समझाने के बाद भी वह तीनों नहीं मानते हैं, तब बिग बॉस टास्क बीच में रोक देते हैं।

नया टास्क..
बिग बॉस फिर नया टाल्क शुरू करवाते हैं। कार्य में बताया कि घरवाले एक जोड़ी को चुनकर प्रिया गोल्ड हंक बिस्किट खिलाएंगे, जिस जोड़ी के साथ उन्होंने यादें बनाई हैं। अर्चना, इस टास्क में प्रियंका को अपना जोड़ीदार बताती हैं और बिस्किट खिलाती हैं। प्रियंका भी अर्चना को ही अपनी ब्लॉकबस्टर जोड़ी कहती हैं। वहीं शालीन, मंडली के सदस्यों को ब्लॉकबस्टर जोड़ी बताते हैं और बिस्किट खिलाते हैं, साथ ही कहते हैं कि उनके मुश्किल वक्त में भी उन लोगों ने उनका साथ दिया था। जबकि शिव, स्टैन को अपना पार्टनर बताते हैं।

Share us on

Leave a Reply