Bengaluru: तार के सहारे उड़ता हुआ विमान कैमरे में कैद हुआ, आपातकाल लैंडिग कराई गयी, HAL एयरपोर्ट पर, जानें क्या थी इसकी वजह..

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing Bengaluru: तार के सहारे उड़ता हुआ विमान कैमरे में कैद हुआ, आपातकाल लैंडिग कराई गयी, HAL एयरपोर्ट पर, जानें क्या थी इसकी वजह..

खबर देश..
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाईअड्डे से एक विमान बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर जा रहा था, एक अधिकारी ने येए बताया कि इस समय विमान में कोई यात्री नहीं था, सिर्फ दो पॉयलेट थे।

खबर विस्तार ..
प्रीमियर 1ए विमान, एक तार के सहारे, बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयर पोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।और यह पूरी स्टोरी कैमरे में भी कैद हो गई। संबधित अधिकारियों ने ये बताया कि इस ऐरोप्लेन के नोज लैंडिंग गियर में टैक्नीकल प्रोब्लम आ गई थी।
ये घटना बुधवार की है।
एक अधिकारी ने ये भी बताया कि ये विमान मंगलवार को नोज गियर के साथ ही सही स्थिति में सेफ लैंडिंग किया। उन्होंने ये भी बताया कि जब ये घटना हुई उस समय विमान में दो दो पायलट थे और कोई भी पैसेंजर नहीं था। यह विमान एचएएल हवाईअड्डे से बेंगलुरु के इन्टरनेशनल ऐयरपोर्ट की (बीआईएएल) की ओर जा रहा था।

Share us on

Leave a Reply