हाल ही में सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, अब उसे एक महीना हो चुका है। अब एक्ट्रेस की तबीयत पहले से बेहतर नजर आ रही है।
खबर विस्तार..
सुष्मिता सेन बॉलीवुड इंडस्ट्री की बिंदास अभिनेत्री हैं। वे अच्छा अभिनय करने के साथ साथ हर मौके पर मजबूत वैचारिक स्थिति के साथ पेश आती हैं। वे अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं और अक्सर निजी जिंदगी की वजह से ही मीडिया की सुर्खियों में छायी रहती हैं। लगभग एक माह पहले उन्हें हार्ट अटैक आया, और उनकी सेहत अच्छी नहीं रही। अब वे स्वस्थ हैं, वे अपशे काम पर भी लौट आई हैं। आपको बता दें कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी हैल्थ का हाल सभी को बताया है।
बिंदास लुक में नजर आ रही हैं..
जैसा कि आप जान ही चुके हैं सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी को अब एक मंथ हो चुका है। इस मौके पर सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टा एकाउंट से एक विडियो शेयर किया है। विडियो में बैकग्राउंड में सोंग बज रहा है- ‘आंखों के सागर..।’ यह वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है। और इसमें उनका लुक खूबसूरत नजर आ रहा है और वे काफी फिट लग रही हैं।
पोस्ट पर शानदार कैप्शन
इस विडियों के साथ सुष्मिता सेन का जो कैप्शन है वो बहुत शानदार है और सबका ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा है, जी हाँ …मैं अपनी एंजियोप्लास्टी का एक मंथ कम्पलीट होने का जश्न मना रही हूं..।
.साथ में लिखा कि ये जश्न मैं अपने काम के साथ मना रही हूँ और वह मुझे बहुत प्रिय है।
यानि लाइट, कैमरा, एक्शन।’
सुष्मिता ने ये भी लिखा कि आंखों के सागर…उनका फेवरेट सोंग है, जो वे हमेशा सुनती हैं।
फैंस ने उन पर लुटाया प्यार
एक्ट्रेस को हैप्पी और हैल्दी देखकर फैंस बेहद खुश हैं। आइये देखते हैं यूजर के कमैंट्स..
‘ईश्वर आपको बहुत खुश रखे। आप हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। ढेर सारा प्यार।
एक अन्य कमैंट, ‘
स्क्रीन पर आपका होना ह मेशा कमाल है। आप यूं ही हैप्पी और फिट रहें।’
एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, ‘
बहुत खूबसूरत आपकी फीयरलेस आंखें…आपकी परसनैलिटि बिल्कुल अलग है।’