सारा अली खान ने किया खुलासा, इब्राहिम पूरी कर चुका, अपनी पहली फिल्म की शूटिंग…

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing सारा अली खान ने किया खुलासा, इब्राहिम पूरी कर चुका, अपनी पहली फिल्म की शूटिंग…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल स्टार किड के डेब्यू का चर्चा आम हो गया है, एक के बाद एक स्टार किड के फिल्म डेब्यू की तैयारी की जा रही है. जहाँ एक तरफ कई सारे स्टार किड्स के डेब्यू हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सितारों के बच्चे खुद को फिल्मों लाने की तैयारी में जोर शोर जुटे हुए हैं. ऐसे में एक और स्टार कपल का बेटा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए एकदम तैयार है. जैसा कि सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री में अपने आपको प्रूव कर चुकी हैं, और अब जल्द ही वह अपनी नई फिल्म के साथ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.

लेकिन खबर ये है कि सारा के छोटे भाई और स्टार कपल सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब अपने बॉलीवुड करियर को स्टार्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.और इस बात का खुलासा खुद उनकी बड़ी बहन सारा अली खान ने किया है. इसलिए खबर एकदम पक्की है, दरअसल सोशल मीडिया पर सारा का कान्स फिल्म फेस्टिवल के टाइम लिया गया एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस साल सारा ने कान्स में डेब्यू किया है.

और उन्होंने अपने हर लुक से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इस इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि इब्राहिम अपनी पहली फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. गौरतलब है कि अपने डेब्यू से पहले इब्राहिम फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर के असिसटेंट रह चुके हैं. बीते कुछ महीने पहले ही ये खबरें वायरल हो रही थी कि सैफ अली खान की बेटी के बाद अब उनका बेटा भी डेब्यू करने वाला हैं.

खबरों के अनुसार इब्राहिम हृदयम जो कि मलायलम फिल्म है के हिंदी रीमेक के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई ये कहा नहीं जा सकता. लेकिन सारा ने अचानक जो खुलासा किया है, सोशल मीडिया यूजर्स को बातें बनाने का मौकामिल गया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि बॉलीवुड में फिर एक नेपो बेबी आ रहा है. इसके अलावा कईं सारे यूजर्स इब्राहिम के डेब्यू को लेकर एक्साइटिड नजर आए. बस वह देखना चाहते हैं कि क्या इब्राहिम खान की एक्टिंग में होगा दम ।

Share us on

Leave a Reply