शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शाहीन अफरीदी ने किया निकाह, बने शाहिद के दामाद, बाबर आजम और कई क्रिकेटर पहुंचे इस निकाह में…

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शाहीन अफरीदी ने किया निकाह, बने शाहिद के दामाद, बाबर आजम और कई क्रिकेटर पहुंचे इस निकाह में…

जी हाँ, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 3 फरवरी को शादी कर ली है। ये शादी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होनें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ शादी की है। ये निकाह समारोह कराची में आयोजित किया गया । इस निकाह में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से लेकर प्रजेंट कप्तान बाबर आजम तक शामिल हुए ।
शाहिद अफरीदी ने तो 2021 में ही ये घोषणा कर दी थी कि शाहीन उनकी दूसरी बेटी से शादी करना चाहते हैं। फिर भी दोनों की शादी में काफी देरी हो गयी। क्योंकि अफरीदी चाहते थे कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। शाहीन ने भी ये बात पहले ही बता दी थी कि वह अंशा से शादी करना चाहते हैं।
अब टी20 विश्व कप के बाद चोट लगने के कारण टीम से बाहर चल रहे शाहीन का इंतजार भी समाप्त हो गया। अब वह अंशा के साथ निकाह के बंधन में बंध गये हैं। निकाह के बाद वे अपने ससुर शाहिद अफरीदी के साथ नजर आए।
शाहीन की शादी में शामिल होने वाले लोगों में, सरफराज अहमद ,बाबर आजम, ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज नसीम शाह, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज भी पहुंचे। शाहीन की शादी से पहले ..हाल ही में पाकिस्तान के ही बल्लेबाज शान मसूद और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की भी शादी की खबरें आई थी ।
अंशा से पहले 30 दिसंबर 2022 को शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्शा की शादी हुई थी। कराची में ही अक्शा का निकाह नसीर नासिर खान के साथ हुआ । तब अफरीदी के घर इस आयोजन में शाहीन भी शामिल हुए थे।
शाहीन ने चोट के बाद अब वापसी की है। गौरतलब हो कि टी20 विश्व कप में शाहीन ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। अब वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी क्रिकेट प्रेमियों को खेलते हुए दिखाई देंगे।

Share us on

Leave a Reply