शादी के 12 साल बाद अलग होगें जिम टोथ और रीज विदरस्पून, साथ मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing शादी के 12 साल बाद अलग होगें जिम टोथ और रीज विदरस्पून, साथ मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश

मनोरंजन
एक्ट्रेस रीज विदरस्पून ने शादी के 11 साल बाद अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। तलाक के बाद भी दोनों ने बेटे की परवरिश एक साथ मिलकर करेंगे।

विस्तार
‘बिग लिटिल लाइज’ एक्ट्रेस विदरस्पून ने शादी के 11 साल बाद अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है। पिछले हफ्ते एक्ट्रेस ने मीडिया पर पोस्ट किया था, शेयर की गई तस्वीरों में उनकी रिंग फिंगर से शादी की रिंग गायब थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को एक इवेंट में भी स्पॉट किया गया है। इस दौरान भी एक्ट्रेस की उंगली खाली दिखाई दी। वहीं, जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

24 मार्च को एक-दूसरे से तलाक लेने का किया फैसला
रीज विदरस्पून ने कहा कि यह उनका पर्सनल मामला है और वह इस मामले में कोई भी बात नहीं करना चाहती हैं। इवेंट में एक्ट्रेस नीले और सफेद चेक वाली शर्ट, सफेद पैंट और एक पुआल हैट पहनी हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस लुक मैचिंग ब्राउन बेल्ट, हील्स और बैग कैरी के साथ पूरा किया था। शादी के 12वें सालगिरह से एक दिन पहले रीज विदरस्पून और जिम ने 24 मार्च को एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया।

बेटे की परवरिश करेंगे साथ
एक्ट्रेस ने कहा कि यह फैसला हमने बहुत सावधानी और सूझबूझ के साथ लिया है। एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करना हमारे लिए काफी मुश्किल था। एक-दूसरे के साथ हमने लंबा वक्त गुजारा है। हम दोनों की एक साथ काफी यादें जुड़ी हुई हैं। हम उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने अपने बेटे की परवरिश को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे लिए हमारा बेटा बहुत महत्व रखता है।

2010 में रचाई थी शादी
बता दें कि कपल का 10 साल का एक बेटा है। फिलहाल, तलाक के बाद भी दोनों ने बेटे की परवरिश एक साथ करने का फैसला लिया है। दोनों ने अपने बेटे को दूर रखने का निर्णय लिया है। दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई थी। हालांकि, अब दोनों ने तलाक ले लिया हैं,लेकिन अभी तक उन्होंने अपने तलाक की वजह नहीं बताई है।

Share us on

Leave a Reply