बोली अमीषा …मंगल पांडे में रानी नहीं होती हीरोईन…किया फिल्म से जुडा खुलासा,

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing बोली अमीषा …मंगल पांडे में रानी नहीं होती हीरोईन…किया फिल्म से जुडा खुलासा,

बहुत जल्द ही गदर 2 आने वाली है, अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 में सकीना बनकर फिर से पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के आ रही हैं। आजकल गदर 2 का प्रचार कार्य जोरो पर है उसी सिलसिले में आए दिन नये बयान आते रहते हैं, इस बार अमीषा ने गदर से रिलेटिड नही बल्कि रानी मुखर्जी को लेकर एक खुलासा किया है।

अपने करियर में रानी ने कई बड़े हीरो के साथ काम किया है। मंगल पांडे में वे आमिर खान के साथ भी नजर आई थीं। हाल ही में अमीषा ने इस फिल्म के रेफरेंस में रानी मुखर्जी को लेकर एक खुलासा किया है।

रानी और अमीषा के किरदार..

मंगल पांडे: द राइजिंग के डायरेक्टर केतन मेहता थे। आमिर खान इस फिल्म में मेन रोल कर रहे थे, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी का रोल किया था। अमीषा जिन्हें सती प्रथा से एक बिर्टिश कैरेक्टर बचाता है, तो वहीं रानी एक कोठे की मालकिन बनी थीं, और फिल्म में रानी को आमिर खान से प्यार हो जाता है। हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें इस फिल्म का जिक्र आया तो अमीषा ने अपनी और रानी की भूमिका के बारे में बताया ।

आमिर ने सुझाई थी रानी की भूमिका..
अमीषा ने अपने बयान में बताया, मंगल पांडे में पहले रानी फिल्म की हीरोइन नहीं थीं, जब आमिर ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी तो केवल एक ही लव ऐंगल था और मैं ब्रिटिश एक्टर टॉबी स्टीफेन्स के अपोजिट थी।और आमिर का लव एंगल बनाया गया था एक ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ । रानी एक गाने के गेस्ट अपीयरेंस के लिए फिल्म में ली गयी थीं। शूटिंग के बीच में आमिर को ये ख्याल आया कि मेरी लव स्टोरी ब्रिटिश कैरेक्टर के साथ है तो उन्हें इससै अलग एक भारतीय कैरेक्टर के साथ लव स्टोरी दिखानी चाहिए, जिससे इंडियन ऑडियंस को अपनापन लगे। इस तरह रानी का रोल बढाया गया । फिल्म में उनका सिर्फ एक गाना था, बाद में दूसरा गाना भी हुआ।

Share us on

Leave a Reply