फिल्म ‘घूमर’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, आर बाल्की, सैयामी खेर और अंगद बेदी के चेहरों पर अलग ही रौनक..

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing फिल्म ‘घूमर’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, आर बाल्की, सैयामी खेर और अंगद बेदी के चेहरों पर अलग ही रौनक..

फेमस निर्देशक आर बालकी द्वारा निर्देशित यह एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी बताई जा रही है इसमें अभिनेता अंगद बेदी और श्यामी खेर मेन रोड में है वे दर्शकों के सामने एक अलग ही रोमांटिक एंगल पेश करने आ रहे हैं लस्ट स्टोरीज टू में अपने बेहतरीन अभिनय के बाद अंगद बेदी फिर से एक नए लव अवतार में ऑडियंस के सामने आने को तैयार है।
यह फिल्म श्यामी द्वारा एक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी पर आधारित है जिसे स्वामी ने निभाया है फिल्म मेकर्स कहते हैं की है फिल्म भावनाओं की एक अलग ही आसरा आपके सामने लेकर आएगी दर्शक इस फिल्म से एक गहरे सिनेमा की उम्मीद कर रहे हैं फिल्म रिश्तो के कई नाजुक पहलुओं को उजागर करती है और माने में संबंधों को अलग ही दृष्टिकोण से पेश करने का दावा करती है।

अंगद बेदी जो अपने बेहतरीन अभिनय से बहुत कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर हो चुके हैं वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति बहुत स्ट्रांग होती है वह इस फिल्म के जरिए दोबारा से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस रोमांटिक फिल्म में अंगद के साथ बहुत ही टैलेंटेड और सुंदर अभिनेत्री श्यामी खेर भी हैं वह अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म उद्योग में अपनी एक बेहतरीन जगह बनाती हैं अब देखना यह है कि इन दोनों की रोमांटिक जोड़ी स्क्रीन पर क्या कमाल कर पाती है, फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन के उम्मीद है।

Share us on

Leave a Reply