ऐश ने अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने किरदार का लुक हाल ही में सोशल मिडिया पर शेयर किया, जिस पर सभी यूज़र अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी क्रम में उनके पति अभिषेक बच्चन भी शामिल हो गये हैं वे भी ऐश्वर्या के लुक पर फिदा हो गए हैं।
खबर विस्तार से..
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वे जल्द ही ‘PS 2’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वे ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ में भी थी। हाल ही में, उन्होनें अपनी आने वाली फिल्म में अपने किरदार के लुक को इन्सटा पर शेयर किया, जिस पर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसी क्रम में उन के पति भी शामिल हो गये हैं ।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘PS 2’ का पोस्टर और टीजर को शेयर किया है। इस टीजर में उन का नंदिनी लुक फैंस के बीच तारीफ बटोर रहा है। सभघ फैंस ऐश के इस लुक पर खूब कमेंट करके अपना प्यार बरसा रहे है।
ऐश्वर्या ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का जो वीडियो शेयर किया है उसमें अभिनेत्री ने फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। इसके अलावा उन्होनें एक पोस्ट शेयर की, जिसका कैप्शन है, ‘उनकी आंखों में है आग, और उनके दिलों में है प्यार, उनकी तलवारों पर लगा है खून,सिंहासन के लिए लड़ने आयेंगें चोल वापस।ऐश का ये लुक उनके पति को भी बहुत पसंद आया। उन्होनें इस पोस्ट पर एक फायर इमोजी लगाई। कुल मिलाकर ऐश केइस लुक ने अभिषेक की बोलती ही बंद कर दी है।