जारी हुआ धर्मेंद्र का फर्स्ट लुक, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में खूब जँच रहे हैं अभिनेता…

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing जारी हुआ धर्मेंद्र का फर्स्ट लुक, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में खूब जँच रहे हैं अभिनेता…

रोनाल्ड स्कैल्पेलो के निर्देशन में बनी ‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ जल्द ही zee 5 पर आने वाली है। इस सीरीज़ से अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का पहला लुक सामने आ गया है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ के साथ अपने डिजिटल डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं। जी5 पर प्रीमियर होने वाली इस सीरीज़ की घोषणा 14 फरवरी को जायंट स्ट्रीमर ने की थी। यह सीरीज़ एक पीरियड ड्रामा है, इसमें मुगल साम्राज्य से जुड़ी चीजों को दिखाया जाएगा। इस सीरीज़ से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आज अपना लुक साझा कर दिया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ में धर्मेंद्र के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शुभम कुमार मेहरा,अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी सहित कईं अन्य सितारे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज़ में अनारकली की भूमिका में अदिति राव हैदरी, सलीम की भूमिका में आशिम गुलाटी और जोधा बाई की भूमिका में संध्या मृदुल नजर आने वाली हैं। इसी सिरीज़ से आज अभिनेता ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में अपने पहले लुक को अपने फैंस के साथ साझा कर उन्हें चौंका दिया।

एक खास बात ये भी है ‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ से अभिनेता के दो लुक शेयर हुए हैं। पहली तस्वीर में तो उन्हें लाल रंग की सूफी संत कॉस्टयूम पहनी हुई है और साथ में उनकी सफेद बढ़ी हुई दाढ़ी है। धर्मेंद्र ने खुद इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों मैं ताज में शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूँ,जो एक सूफी संत थे। ये मेरा छोटा लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है। आप सबकी शुभकामनाएं चाहिए।’ इसके अलावा उन्होंने एक और लुक शेयर किया है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

रोनाल्ड स्कैल्पेलो के निर्देशन में बनी है ….
‘ताज ..डिवाइडेड बाय ब्लड’ की कहानी लिखी है साइमन फैंटाजो ने । आपको बता दें कि यह सीरीज अकबर के शासन काल के बारे में है जो अपनी भव्य विरासत के लिए एक उत्तराधिकारी की तलाश में है। यह सीरीज़ जल्द ही जी5 पर आने वाली है।

Share us on

Leave a Reply