चैत्र माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसलिए ये दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस साल 06 अप्रैल 2023 को हनुमानजंयती है। हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए यह पर्व बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है। देश भर में इस दिन जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।ऐसी मान्यता है कि हनुमानजंयती को विधि विधान से बजरंगबली की अराधना करने से विघ्न बाधाओं समाप्त होते हैं। और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस पूरे माह कुछ राशियों पर हनुमानजी की कृपा बनी रहेगी। आइये जानते हैं वो राशियां जिनपर अप्रैल में हनुमानजी अपनी कृपा बरसाएंगे…
मेष राशि…
अप्रैल का महीना मेष के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस महीने मेष राशि में तीन ग्रह रहेंगे। ऐसे में इन सभी से लाभ होगा। और राम जी व हनुमान जी की कृपा से आपको आर्थिक परेशानी नहीं होगी। और अचानक धन की प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।
वृषभ राशि.
हनुमान जी की कृपा से अप्रैल का महीना हर्षोल्लास में बीतेगा। इस माह आपके आत्मविश्वास में खूब वृद्धि होगी। लंबे समय से कुछ काम अधूरे हैं तो वो पूरे जरूर होंगे। इस महीनेइस राशि वालो को नौकरी व व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होगें।
सिंह राशि..
इस माह सिंह राशि वाले लोगों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।इस महीने कई ग्रह गोचर ऐसे हो रहे हैं, जिनसे लाभ मिलेगा। करियर में तरक्की के योग हैं। और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। साथ ही साथ प्रमोशन के भी योग हैं।