जब से रोजा को ‘बेवकूफी’ कहा तब से बुरे फंसे जस्टिन बीबर, पहले गौहर खान और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई उनकि क्लास..

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing जब से रोजा को ‘बेवकूफी’ कहा तब से बुरे फंसे जस्टिन बीबर, पहले गौहर खान और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई उनकि क्लास..

मनोरंजनगौरतलब हो कि जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी है एक बयान में रोजा को बेवकूफी कह दिया था इस बयान पर काफी बवाल हो गया,पहले गौहर खान और अब आयशा ओमर ने भी उनकी क्लास लगा दी।फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने एक ऐसा बयान दिया जिससे हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया इस बयान में उनके साथ उनकी पत्नी हैली भी शामिल हैं। बात यह है की जस्टिन और हेली ने रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी कह दिया, इस बयान के बाद बिग बॉस सेवन की विनर गौहर खान ने उनकी खूब खिंचाई की और अब पाकिस्तान की एक्ट्रेस आयशा ओमर में भी उनको खूब खरी-खोटी सुनाई।

आयशा ओमर की लताड़ ..
आयशा उमर ने जस्टिन और उनकी पत्नी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप अपनी नॉलेज बढ़ाएं आयशा ने इनको सबक सिखाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का यूज़ किया आयशा ने अपनी स्टोरी पर लिखा टॉप साइंटिस्ट और डॉक्टर फास्ट रखने के फायदे गिनाते हैं फास्ट रखने से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है, नई सेल्स बनती हैं नई ऊर्जा मिलती है।

गौहर खान ने इससे पहले लगायी थी उनकी क्लास…
इससे पहले Bigg Boss Fame गौहर खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जस्टिन और उनकी पत्नी को लिखा था कि आप दोनों रमजान में रोजा रखने का मजाक उड़ा रहे हो इससे साबित होता है कि आप बेवकूफ हो। काश आपको इससे मिलने वाले फायदे के बारे में कुछ जानकारी होती आपको अपनी बात कहने का सलीका होना चाहिए।

क्या था जस्टिन-हैली बीबर का बयान…
यह सारा विवाद जस्टिन और हेली के एक बयान से शुरू हुआ था जिसमें जस्टिन ने कहा था कि भूखा रहना जरूरी नहीं है इससे कोई न्यूट्रिशन नहीं मिलते और हैली बीबर ने कहा था कि मुझे भूखा रहना बिल्कुल पसंद नहीं है, टीवी बंद कर दो मोबाइल बंद कर दो, यह तो मुझे समझ आता है लेकिन भूखे रहना नहीं । इसके बाद जस्टिन और हेली बीबर का यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

Share us on

Leave a Reply