गंभीरता: तीन दिन तक किशोरी से होता रहा दुष्कर्म, सहयोगी ने दरिंदों के हवाले कर दिया था

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing गंभीरता: तीन दिन तक किशोरी से होता रहा दुष्कर्म, सहयोगी ने दरिंदों के हवाले कर दिया था

श्यामपुर क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली किशोरी काफी समय से दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रही थी। दैनिक वेतन पर आने के बाद चार दिन पहले उसका नंबर बंद हो गया। संपर्क न होने पर जब परिजन बहाराबाद पहुंचे तो युवती का पता नहीं चल सका। इसके बाद युवक के साथ प्रकरण का मामला सामने आया।

श्यामपुर पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत रूड़की में एक किशोर को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती को रूड़की से बरामद कर लिया है. दिहाड़ी मजदूरी करने वाली किशोरी को उसके सहकर्मी ने तीन युवाओं को सौंप दिया था। वहीं आरोपित युवक और युवती की तलाश शुरू हो गई है।

श्यामपुर क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक युवती काफी समय से दैनिक मजदूरी करने के लिए बहादराबाद क्षेत्र में एक मजदूर के पास किराये पर आ रही थी। दिहाड़ी पर आने के चक्कर में चार दिन पहले उसका नंबर बंद हो गया। संपर्क न होने पर जब परिजन बहाराबाद पहुंचे तो युवती का पता नहीं चल सका।

परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। श्यामपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। चंडीघाट थाना प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने टीम के साथ तलाश करते हुए कुछ ही घंटों में उसे रूड़की क्षेत्र से बरामद कर लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया।

पीड़ित ने परिजनों के सामने बताई व्यथा
युवती ने परिजनों को बताया कि उसका सहकर्मी उसे रूड़की ले गया और तीन किशोरों को सौंप दिया। जिसने काफी समय तक उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की है। इसकी जानकारी होने पर परिजन सन्न रह गए। वह युवती को देवभूमि भैरव सेना संघ के नेता चरणजीत सिंह पाहवा के पास ले गया।

निन्दित आय की तलाश जारी है

पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पाहवा अपने परिवार के साथ चंडीघाट थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी बताई। मामले की विवेचना नगर कोतवाली में तैनात महिला उपविवेचक प्रियंका भारद्वाज को दी गई। एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

Share us on

Leave a Reply