हिंदी सिनेमा में सालों से ये चलन चला आ रहा है कि चाहे एक्शन फिल्म हो, हॉरर या फिर रोमांटिक, कॉमेडी का थोड़ा तड़का तो फिल्म में होना ही चाहिए. दरअसल फैमली एंटरटेनमेंट की बात जब भी आती है, तब कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जो दर्शकों को खूब पसंद आता है. सालों तक जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, परेश रावल औ राजपाल यादव जैसे कॉमेडियन हिंदी सिनेमा में फिल्मों का हिस्सा बने रहे हैं. कई फिल्में तो ऐसी रही हैं, जो खुद भले ही बहुत हिट न साबित हुई हों, लेकिन उनके अंदर का कॉमेडी सीन आज भी याद किया जाता है. अब कॉमेडी की ये जोड ओटीटी पर भी खूब देखने को मिल रही है.
शुरुआत में ओटीटी पर थ्रिलर, सस्पेंस और मारधाड़ वाली सीरीज का खूब बोल-बाला रहा था. लेकिन धीरे-धीरे कई वेब सीरीज ने अपने कॉमेडी स्टाइल से दर्शकों का खूब मन बहलाया है. इन दिनों सुनील ग्रोवर, खेमू, विजय वर्मा, अमोल , आदर्श गौरव जैसे कई एक्टर्स अपनी मजेदार कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को भा रहे हैं.
ग्रोवर की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ अवैध प्रवासियों के बारे में है. 8 एपिसोड की ये सीरीज मजेदार वॉच है, जिसे देखा जा सकता है. स्लाइस ऑफ लाइफ अंदाज की इस सीरीज में सुनील काफी रिफ्रेशिंग लग रहे हैं. पंजाब से पुश्तैनी जमीन बेच यूके में कमाई के जरिए ढूंढते टैंगो के किरदार को सुनील ने खूबसूरती से निभाया है. सुनील उन चंद कॉमेडियन्स में से हैं, जिन्हें दर्शकों ने एक एक्टर के तौर पर दिल से स्वीकार किया है. ग्रोवर की इसी सीरीज में एक और एक्टर हैं विजय, जिनके एक्टिंग स्किल्स को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. निखिल ने इस सीरीज में बांग्लादेशी इमीग्रेंट की भूमिका निभाई है. इस सीरीज से पहले निखिल को ‘होस्टल डेज’ में भी देखा गया है, जिसमें उनका टैलेंट देखने लायक है.

एक्टर कुणाल की बात करें तो कुणाल की कॉमिक टाइमिंग बढ़िया है और वह कई फिल्मों में ये बात साबित भी कर चुके हैं. कुणाल खेमू की एक फिल्म ‘कंजूस मंखीचूस’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें वो एक बार फिर इंप्रैस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूरी फिल्म को कुणाल ने अपने ही कंधों पर उठाया है. हालांकि ये अजीब है इतनी अच्छी कॉमेडी टाइमिंग वाले एक्टर कुणाल ने ‘पॉप कौन’ जैसी वेब सीरीज को कैसे चुना.
‘हैप्पी फैमली’ इन दिनों अमेजन प्राइम पर नजर आ रही है.
वहीं कुछ और एक्टर्स की बात करें तो ‘ट्रिपलिंग’ जैसी सीरीज में नजर आ चुके एक्टर्स अमोल पाराशर और सुमित व्यास को कैसे भूला जा सकता है. अमोल के तो कई डायलॉग्स उनके फैंस को मुंह जुबानी याद हैं. ओटीटी पर कॉमेडी कंटेंट और एक्टर्स की बात करें तो ‘हैप्पी फैमली: कंडीशन अप्लाई’ का जिक्र बिना नहीं रहा जा सकता. इस सीरीज आयशा जुल्का और राज पहली बार कॉमेडी ट्राई करते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सीरीज भी ‘हेट्स ऑफ’ प्रोडक्शन की शानदार पेशकश है, जो इससे पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘खिचड़ी’ जैसे सीरियल्स बना चुके हैं.