करीना, हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म में आएंगी करीना, जानें कैसी है इस फिल्म की कहानी..

  • Reading time:1 mins read
  • Post comments:0 Comments
You are currently viewing करीना, हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म में आएंगी करीना, जानें कैसी है इस फिल्म की कहानी..

खबरमनोरंजन…
हंसल मेहता ने करीना के साथ जब से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की घोषणा की है वह उनकी तारीफों के बहुत ही पुल बांध रहे हैं हाल ही में उन्होंने करीना और फिल्म से जुड़ी कईं बातें बताई है।

खबरविस्तार
हिंदी सिनेमा में हंसल मेहता ने एक से एक बढ़कर फिल्में दी हैं शाहिद फराज अलीगढ़ जैसी बेहतरीन फिल्में उन्होंने दी हैं उन्होंने स्कैम 1992 दा हर्षद मेहता स्टोरी से भी काफी प्रशंसा हासिल की थी इसके बाद अब हंसल मेहता एक नए प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं वह करीना कपूर के साथ इस प्रोजेक्ट को करने को जा रहे हैं और अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं आज का खुलासा कर दिया है और यह भी बताया है कि इस फिल्म में करीना का क्या रोल रहने वाला है।

करीना दिखेंगी इस रोल में…
मेहता ने जब से इस फिल्म की शूटिंग करी है वह करीना की तारीफ होगी बहुत फुल बांध से नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा है कि करीना इस फिल्म में ऐसा रोल करते नजर आएंगे जो उन्होंने पहले कभी भी नहीं किया है और थोड़ा सा इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि करीना इस फिल्म में वर्दी में नजर आने वाली हैं और वे एक दमदार रोल में दिखाई देंगी।

फिल्म की कहानी क्या होगी…
इस फिल्म की कहानी को हंसल मेहता ने लंदन में सेट किया है और यह कहानी पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती हैं करीना का इसमें मेन रोल है मेहता बताते हैं कि करीना ने या तो अभी तक मसालेदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन ऐसा रोल नहीं किया इस तरह के किरदार में उन्हें देखना बहुत ही अच्छा होगा अगर करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार की फिल्म शुरू में भी नजर आने वाली हैं और सिंघम अगेन में भी दिखाई देंगी।

Share us on

Leave a Reply