इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इस पूरे हफ्ते ही होगा एंटरटेनमेंट का धमाल चलिए देखतें है पूरी लिस्ट….
इस वीकेंड आपको पलक झपकने का भी समय नहीं मिलेगा, ये फिल्में और वेब सीरीज आपको इतना ज्यादा करेंगी एंटरटेन, इसलिए हो जाए डबल एंटरटेनमेंट के लिए तैयार । साल 2023 में थियेटर में भी इस बार पर कई फिल्में अपना जलवा दिखाने वाली है, वहीं ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं वेब सीरीज़। आइये जानते हैं फरवरी के इस वीक में ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। इस वीक तो नेटफ्लिक्स से लेकर अमोजन प्राइम वीडियो तक कई फिल्में और वेब शो रिलीज़ होने वाले हैं। यहाँ आपको क्राइम-सस्पेंस के साथ साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा।

Vinland Saga 2 (विनलैंड सागा सीजन 2 )
ये एक एनिमेटेड फिल्म है, ये दूसरा सीजन है। इस दूसरे सीजन में भी आपको बहुत सारे एपिसोड देखने को मिलेंगें । यह फिल्म 6 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Bill Russell: Legend (बिल रसेल: लीजेंड )
नागरिक अधिकार आइकन बिल रसेल और केलटिक्स लीजेंड पर ये फिल्म बनी है जो 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म बिल रसेल के आखिरी इंटरव्यू पर बेस्ड़ बताई जा रही है इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
My Dad the Bounty Hunter (माई डैड द बाउंटी हंटर सीजन 1)
‘ये एक कार्टून सीरीज है, इसका ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। इस सीरीज़ का निर्देशन अकादमी पुरस्कार विजेता एवरेट डाउनिंग ने किया है।
Gunther Millions ( गुंथर मिलियन )
यह फिल्म एक कुत्ते की कहानी है, ये कुत्ता बेहद अमीर है। इस कुत्ते के पास संपत्ति और पैसा है,जो उसके मालिक की वजह से आई है, क्योंकि इसका मालिक मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी गुंथर के नाम कर जाता है। यह फिल्म भी फरवरी में ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Freeridge (फ्रीरिज )
ये एक ऐसे यंगस्टर्स की कहानी है जिनके पास सुपर नेचुरल पावर है, ये लोग एक शापित बॉक्स खरीदते हैं। ये सीरीज भी फरवरी में नेटफ्लिक्स पर आयेगी ।
Love to Hate You (लव टू हेट यू)
‘लव टू हेट यू’ एक रोमांटिक ड्रामा कोरियन सीरीज़ है इस सिरीज़ में प्यार व धोखे की कहानी को दिखाया गया है। ये सीरीज़ 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।