खबर मनोरंजन
इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए बहुत से लोगो को कठिन राह से होकर गुजरना पड़ता है । अभी हाल ही में, आयुष्मान ने भी स्टरगल की जर्नी को सभी के साथ शेयर किया वे अपने संघर्ष के दिनों को याद कर कुछ भावुक हो गये और उनहोनें कुछ किस्से भी साझा किए हैं। चलिए जानते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना मल्टिटलेंटिड हैं, वे अपनी फिल्मों के अलावा सिंगिंग को लेकर भी सराहें जाते हैं। इनके काफी फैंस हैं जो इनकी फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं, हर सफलता के पीछे संघर्ष छुपा होता है। जितनी बडी सफलता उतना बडा संघर्ष…किसी भी सफलता पीछे उस व्यक्ति का निजी अनुभव भी होता है। आयुष्मान खुराना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
आयुष्मान गायक कम ऐक्टर बनना चाहते थे ..
एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने संघर्ष की बातें बतायी, उन्होने कहाजब वे रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट हुए तो उन्हें काफी निराशा हुई थी इसके बाद कई शोज में टीवी होस्ट और आरजे के तौर पर भी आयुष्मान ने काम किया, आयुष्मान ने ये भी बताया कि वहऐसे अभिनेता बनना चाहते थे, जो गाता भी हो।
टीवी शोज को किया होस्ट..
आयुष्मान ने कहा, ‘मैं हमेशा से म्यूजिक के प्रति पैशेनेट था, अभिनेता बनना चाहता था लेकिन जो गाता हो। ऐसा गायक नही जो अभिनय करता हो। संगीत के प्रति जुनून होने से मैने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और सिंगिंग शोज होस्ट किये। एंकरिंग और रेडियो करियर की दिशा की तरफ मेरा एक कदम था।’
कई रिजेक्शन झेले..
आयुष्मान ने कहा, ‘मैंने रियलिटी शो होस्ट किया है, और उनका हिस्सा भी रहा हूं। ‘इंडियन आइडल 2’ से मैं रिजेक्ट हुआ । मुझे याद है कि 2006 में नेहा कक्कड़ और मुझे रिजेक्ट किया गया था। मुंबई आने से पहले मैंने काफी रिजेक्शन झेले हैं और इन सब रिजेक्शन ने मुझे कामयाब बनाया और मजबूत बनाया है।’