जिनको घूमने का शौक वे लोग छुट्टी के इंतज़ार में रहते हैं, फिर भी उन्हें वक्त नहीं मिल पाता है। और अक्सर ये भी होता है कि अगर आप को छुट्टी मिल जाए तोक्षआपके दोस्त या साथी को छुट्टी नहीं मिलती है। क्यों न ..शनिवार व रविवार की छुट्टी में वीकेंड ट्रिप की योजना बनायी जाये। एक दिन का टाइम निकाल कर आप भारत के सबसे फेमस पर्यटन स्थल जा सकते हैं। और कम बजट में एक दिन की ट्रिप, दिल्ली से आगरा कैसे जा सकते हैं। आज जानिए एक दिन का ये आगरा ट्रिप प्लान।
आगरा का सफर..
अगर आप दिल्ली से जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं, तो केवल 3 घंटे का टाइम तय करके आप आगरा पहुँच जायेंगें। दिल्ली से आगरा की कुल दूरी 240 किलोमीटर है। दिल्ली से आगरा ट्रेन से या सड़क के जरिये किसी भी वाहन से पहुँच सकते हैं।
आगरा में कई एतिहासिक और खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं । विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल भी आगरा मे ही हैं। इसके अतिरिक्त आगरा का किला, अंगूरी बाग, पंच महलमहल,मेहताब बाग, और दयालबाग भी घूमने जा सकते हैं। एक दिन में ये सभी जगहें आराम से घूमी जा सकती हैं ।
कब जाएं..
आइये देखते हैं आगरा जाने का सबसे सही समय कौन सा है वैसे तो आप बारह महीने जा सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी और बारिश घूमने के परपज से सही नही है इसलिए अक्टूबर से अप्रैल के बीच सही है। आप यहाँ रेल से, सड़क से या हवाई किसी भी मार्ग से पहुँच सकते हैं ।
दिल्ली से आगरा तक का ट्रेन का टिकट 300 से 500 रुपये तक मिल जात है। वहीं एसी बस के लिए 800 रुपये लगेगें।शहर में घूमने को स्थानीय टैक्सी ले सकते हैं ।और खाना भी यहाँ सस्ता है ।